Blog
पाकिस्तान के गुरुद्वारा करतापुर के पास चला मास और शराब, वीडियो हुयान वायरल, जिसे देख सिख समुदाय के बड़के लोग
पाकिस्तान की परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मुहम्मद अबू बक्र आफताब कुरैशी इस वक्त विवदों में छाए हुए है | ये विवाद उनकी दी पार्टी के कारण हुआ है | बता दे की यह पार्टी पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन ड्योढ़ी से 20 फीट की दूरी पर हुई. इस पार्टी में मांस और शराब के सेवन की खबर मिली हैं इसकी जानकारी जब सिख समुदाय को मिली तो उन्होंने विरोध किया और साथ ही में भारत में भी इस मामले में कड़ा विरोध हो रहा है | श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार भाई रणजीत सिंह ने इस घटना की निंदा की है. इसके साथ ही तख्त श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी केवल सिंह ने भी इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह ने भी इसका विरोध किया है|
मिली जानकारी के मुताबिक ये पार्टी 18 नवंबर यानी रविवार को रात 8 बजे शुरू हुई. पाकिस्तान के नारोवाल जिले के डीसी मोहम्मद शाहरुख ने पुलिस अधिकारियों समेत विभिन्न समुदायों के 80 से अधिक लोगों के साथ इसमें भाग लिया. इस पार्टी में शराब और मांस का सेवन किया गया था. पार्टी में कई अधिकारी शराब के नशे में डांस करते नजर आए. इतना ही नहीं श्री करतारपुर साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी गोबिंद सिंह भी डांसरों के साथ डांस करते नजर आए | इस मामले का वीडियो सोशल ममीडिया में काफी ज्यादा वायरल हुआ |