Blog
पंजाब के स्कूल में चली गोली, 7वीं क्लास का छात्र हुआ घायल
बटाला : सीमावर्ती कस्बा डेरा बाबा नानक के एक सरकारी स्कूल में गोली चलने की खबर सामने आई है। यहां 9वीं कक्षा में पढ़ते विद्यार्थी पर उसी स्कूल के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी द्वारा गोली चलाई गई, लेकिन घायल 7वीं क्लास का छात्र हुआ जो पास में खड़ा था।इस संबंधी बातचीत करते हुए 9वीं कक्षा के विद्यार्थी गुरसाइन सिंह ने बताया कि वह आज सुबह स्कूल लगने के समय अपने साथियों के साथ स्कूल के बाहर खड़ा था कि इसी दौरान उसके ही स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता विद्यार्थी अपने एक और अज्ञात साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और आते ही उसके साथ गाली गलौच करने लग पड़ा।
उसने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त नौजवान ने अपने हाथों में पकड़े पिस्टल से उस पर गोली चला दी परन्तु उसके पीछे होने पर वह बाल-बाल बच गया। इस दौरान गोली उसके पास खड़े 7वीं कक्षा के विद्यार्थी दिलप्रीत सिंह की टांग पर लग गई और उक्त दोनों हमलावर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। इस संबंधी जब मौके पहुंचे डी.एस.पी डेरा बाबा नानक मनिन्द्रपाल सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि सरकारी स्कूल के समीप किसी नौजवान ने गोली चला दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा दोनों हमलावरों को पकड़ने हेतु छापेमारी शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोनों हमलावरों को काबू कर लिया जाएगा।