Connect with us

Blog

जलती कार के अंदर फंसे 8 लोग, झुलस कर हई सभी की मौत

Published

on

उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार सवार 8 लोग जिंदा जल गए. जानकारी के अनुसार देर रात शनिवार को 11 बजे के करीब बरेली नैनीताल हाईवे पर मारुती कार का टायर फट गया और वह दूसरी तरफ डंपर से जा टकराई | इस हादसे ने बाद कार लॉक हो गयी और अंदर बैठे सारा परिवार जिंदा जल गया |

घटना की सूचना मिलते ही बरेली के एसएसपी, आईजी बरेली पुलिस फाॅर्स के साथ मोके पर पहुंच गए | काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया | फिहल शवों को कब्र से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |


आपको बता दें की, मारुती कार में सवार लोग किसी शादी समारोह से लौट रहे थे और जब वह नैनीताल- बरेली हाईवे पर भोजपुरी थाना क्षेत्र के पास पहुंचे की तभी अचानक कार का टायर फट गया और डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ डंपर से टकरा गई। दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुयी जिसे जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते कार में आग लग गई | आग लगने की वजह से कार का सेंटर लॉक बंद हो गया, जिससे कार में सवार सभी 8 लोग अंदर फंस गए . इसी बीच स्थानीय लोगों ने कार और डंपर में आग लगी देख पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन कार में सवार लोगो को नहीं बचा पाए |

author avatar
Editor Two
Advertisement