Connect with us

Automobile

Auto Update: कम दाम में घर लेकर जाएं Honda Amaze Car के इस मॉडल को

Published

on

New Honda Amaze

Honda Amaze VX Diesel : अगर आप कम दाम में अच्छी गाड़ी खरीदने की सोच रहे है तो आपको सेडान सेगमेंट की गाड़ी काफी सही रहेगी | क्युकी सेडान सेगमेंट Honda Amaze गाड़ी काफी कंफर्टेबल है और इस गाड़ी में काफी अच्छा माइलेज देखने को मिलेगा | Honda Amaze के VX Diesel में आपको 24.5 KMPL का काफी शानदार माइलेज देखने के लिए मिल जाता है और साथ ही में आपको इसमें आने वाले 1498 cc का इंजन काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है।


इस गाड़ी का price सुन कर आप चौंक जाएंगे | ये गाड़ी आपको मात्र ₹3 लाख रुपए में खरीद सकते है | वैसे इस गाड़ी की वास्तविक कीमत काफी ज्यादा है | इस सेडान सेगमेंट की रानी से आपको स्टाइलिश लुक और परफॉर्मेंस की बेजोड़ साझेदारी देखने को मिलेगी। तो चलिए जानते इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में और साथ ही में इतने कम दाम में कैसे खरीद सकते है इस गाड़ी को |

Honda Amaze गाड़ी के फीचर्स

बात करे Honda Amaze गाड़ी के VX Diesel Variant में आने वाले फीचर्स की तो आपको बतादें की 1498 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 97.89 bhp की पावर तथा 200 NM का टॉर्क पैदा करता है। यह एक 5 सीटर गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

अगर हम बात करे इस गाड़ी में मिलने वाले माइलेज की तो इसमें आपको 24. 7 Kmpl का माइलेज मिल जाता है। इसी के साथ इस गाड़ी में इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के अनुसार 35 लीटर तक पेट्रोल भरवा सकते हैं। और रही बात इस गाड़ी के comfort और convenience की तो इसमें कंपनी ने पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एयर कंडीशनर, हीटर, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रिमोट ट्रंक फ्यूल लीड ओपनर, कप होल्डर, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर तथालेस एंट्री जैसे फीचर्स भी मुहैया कराए हैं।

मात्र 3 लाख़ में खरीदें कार


जानकरी के लिए बता दे की Honda Amaze गाड़ी के VX Diesel Variant को अभी कपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। लेकिन यदि हम इसकी आखिरी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह दिल्ली में 10.60 लाख रुपए थी। लेकिन यही गाड़ी अभी आपको cardekho की वेबसाइट पर मात्र ₹3 लाख़ में मिल रही है। दरअसल, यह एक सेकंड हैंड कैटेगरी की गाड़ी है जिसको इसके फर्स्ट ओनर ने कारदेखो की वेबसाइट पर यूज्ड क्षेत्र में लिस्ट किया है।

Advertisement
Blog42 mins ago

जम्मू-कश्मीर ; की 26 साल की CRPF अधिकारी सिमरन बाला आज रिपब्लिक डे परेड में पुरुष सदस्यीय टुकड़ी का कमान संभाल रही हैं।

Blog3 hours ago

77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने अशोक चक्र से सम्मानित किया,यह सम्मान के अवसर पर कड़ी सुरक्षा और भव्य समारोहों के बीच औपचारिक परेड के दौरान प्रदान किया गया।

Blog5 hours ago

‘हमारे संविधान ने कई उतार-चढ़ाव देखे’, गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगो बीच बोले CM योगी आदित्यनाथ।

Blog6 hours ago

Harayana Weather – पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव, 26 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश व तेज हवाओं की संभावना बढ़ेगी ठंड..

Punjab23 hours ago

संगरूर में कॉन्स्टेबल बहन-मां का मर्डर:भाई ने पहले हत्या की, फिर शवों को कार में फेंक कार जलाई; पेड़ से टकराकर accident दिखाया