Blog
ससुराल वालों से परेशान होकर एक लड़की ने गंगा में आत्महत्या करने की कोशिश की
यूपी के बिजनौर से एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है | इस वायरल वीडियो में युवती रोते हुए गंगा में कूदने की बात कर रही है | वीडियो में वो बताती है की वो अपने पति, ससुराल वालों और बिजनौर पुलिस जिम्मेदार बता रही है | वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कप मच गया |
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ युवती की तुरंत खोज की गई और उसे गंगा के पास से बरामद किया गया | फिलहाल पुलिस उस युवती से पूछताछ कर रही है |
वायरल वीडियो 29 जनवरी का है, जिसमे युवती अपना नाम कविता बता रही है | वो कहती है की उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है| मैने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज एक्ट सहित रेप था मारपीट का मुकदमा दर्ज़ करवाया था लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की | इसलिए परेशान होकर आत्महत्य करने जा रही थी | फिलहाल, पुलिस अधिकारियों द्वारा उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है. साथ ही मामले में कार्यवाही की बात कही गई है.