Punjab
बेरहम पति का कहर, पत्नी को पीट-पीटकर किया घायल, फिर बच्चा लेकर हुआ फरार
गांव चननखेड़ा में विवाहित और मुक्तसर साहिब निवासी एक महिला को उसके पति ने दहेज में रुपए लाने पर न सिर्फ पीटा बल्कि आज उसका पता लेने के लिए आई मां और उसकी बहन को भी घायल कर दिया। इतना ही नहीं व्यक्ति ने मारपीट के बाद महिला से उसका लड़का छीन लिया और गांव से फरार हो गया। हमले में घायल विवाहिता और उसकी मां व बहन को इलाज के लिए अबोहर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इधर बच्चा छीनने की यह घटना सी.सी.टी.वी. कैमरों में भी कैद हो गई है। पुलिस घायल महिला और उसकी मां व बहन के बयान कलमबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।
चननखेड़ा में विवाहित हिना निवासी श्रीमुक्तसर साहिब ने बताया कि उसकी शादी करीब 5 साल पहले चननखेड़ा निवासी लालचंद से हुई थी। शादी के बाद उसके घर एक बेटा व बेटी ने जन्म लिया। हिना ने बताया कि उसका पति गांव में ही जूस बेचने का काम करता है और पिछले कुछ समय से मायके से रुपए लाकर देने को लेकर परेशान कर रहा है, गत रात्रि उसके पति ने उसे इसी बात को लेकर बुरी तरह से पीटा, आज किसी तरह उसने अपने पड़ोसी की मदद से यह बात अपने मायके में बताई। आज उसकी मां बिमला और बहन जयोति यहां उससे मिलने आए तो उसके पति ने उसकी बहन के सिर में किसी भारी वस्तु से प्रहार कर घायल कर दिया, जबकि उसकी मां से मारपीट की। इसके बाद उसका पति लालचंद उसके चार साल के बेटे रिशभ को उनसे छीनकर भाग गया।