Blog
अचानक नदी में जा गिरी WAGON कार, चार दोस्तों की हुई मौत
यूपी के शेरकोट के गांव नूरपुर छिपरी में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक ही गांव के 4 युवकों की मौत हो गई | दरसअल यूपी के बिजनौर में एक कार एक कार अनियंत्रित होकर रामगंगा बैराज (Ganga Barrage) में गिर गई | आपको बतादें की कार में पांच लोग सवार थे जिनमे से चार की मौत हो गई | जबकि एक शख्श किसी तरह से बच कर बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई |
बताया जा रहा है की कोहरे के कारण कार अनियंत्रित हो गई और रामगंगा बैराज में जा गिरी. खिड़की ना खुलने के कारण चार युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई. वहीं, कार सवार एक युवक किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकल आया था. वह कार के ऊपर खड़े होकर शोर मचाने लगा, जिसे सुनकर स्थानीय लोगों को हादसे का पता चला.
आपको बतादें की जिस कार से ये हादसा हुआ उसे 10 दिन पहले ही खरीदा गया था | फिलाहल पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |