Blog
बोलचाल बंद होने पर प्रेमी ने वायरल की प्रेमिका की आपत्तिजनक फोटो
लखनऊ: गोमतीनगर थाने में एक छात्रा ने प्रेमी पर आपत्तिजनक फोटोग्राफ वायरल करते हुए दो लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। छात्रा का कहना है कि बातचीत बंद होने पर प्रेमी उसकी आपत्तिजनक फोटोग्राफ को वायरल करने की धमकी देते हुए, ब्लैकमेल करने लगा। दो लाख रुपये न देने पर प्रेमी ने उसकी फोटोग्राफ वायरल कर दी।
बदायूं की रहने वाली है पीड़िता दातागंज का रहने वाला है
प्रभारी निरीक्षक दीपक पाण्डेय के मुताबिक, बदायूं की रहने वाली छात्रा (18) की दोस्ती बदायूं के दातागंज निवासी राहुल मैथिली से थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। लिखित शिकायत में छात्रा ने बताया कि इस बात की भनक लगते ही परिजनों ने उसे पढ़ने के लिए लखनऊ भेज दिया। लखनऊ आने के बाद युवती ने राहुल से बातचीत करनी बंद कर दी। आरोप है कि बावजूद इसके राहुल उसे लगातार कॉल करता रहा। कॉल और मैसेज का दबाव न देने पर आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा। छात्रा ने बताया कि पूर्व में वह राहुल के साथ कई बार घूमने गई थी। उस वक्त की तमाम फोटोग्राफ राहुल के पास सुरक्षित थी। इन फोटोग्राफ को वायरल करने की धमकी देने लगा। छात्रा का कहना है कि परेशान होकर उसे = परिजनों को राहुल की करतूत भी बताई थी।
रुपये न देने पर वायरल की फोटोग्राफ
छात्रा का कहना है कि प्रेमी राहुल ने उसकी आपत्तिजनक फोटोग्राफ वायरल करने की भी धमकी दी थी। फोटो वायरल न करने की एवज में वह दो लाख रुपये की मांग करने लगा। आरोप है कि रुपयों की मांग पूरी न होने पर राहुल ने उसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। परिवार वालों के साथ ही दोस्तों को भी फोटो भेजी गई। जिससे परेशान होकर छात्रा ने संयुक्त पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर मदद कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिनके निर्देश पर गोमतीनगर पुलिस ने राहुल मैथिली के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।