Punjab
Powercut : महानगर में कल बिजली रहेगी गुल, जानें कौन से इलाके होंगे प्रभावित
जालंधर : सर्कल के विभिन्न फीडरों की मुरम्मत के चलते 21 दिसम्बर को दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में टी-4 बस्तियां सब-डिवीजन के 66 के.वी. सर्जिकल काम्पलैक्स से चलता 11 के.वी. गाजीपुर, जालंधर कुंज फीडर की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते उक्त फीडर के अन्तर्गत आते गाजीपुर, फरोज, संगल सोहल, कोटली, जालंधर विहार व साथ के फ्लैट, मंड, जालंधर कुंज, जालंधर प्राइम व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
वहीं 132 के.वी. चिल्ड्रन पार्क सब-स्टेशन की सिविल लाइन सब-डिवीजन का 11 के.वी. जवाहर नगर फीडर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा। जिससे उक्त फीडर के अन्तर्गत आते बद्रीदास कालोनी, न्यू जवाहर नगर, रेडियो कालोनी, मार्डन कालोनी, गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम का इलाका, महावीर मार्ग, ए.पी.जे. स्कूल-कालेज, गुरु नानक मिशन चौक व आसपास का इलाका प्रभावित होगा।
इसके साथ ही 66 के.वी. टांडा रोड सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. जंडूसिंघा फीडर की सप्लाई दोपहर 1 से 2.30 तक बंद रहेगी। इसके चलते उक्त फीडर के अन्तर्गत आते इंडस्ट्रीयल जोन के कंगनीवाल, ढड्डा, मुबारकपुर सेखें फ्लाइओवर के साथ लगते इलाके प्रभावित होंगे।