Connect with us

Delhi

Gujarat में किसानों की लड़ाई पर ‘AAP’ का बड़ा हमला: Kejriwal और Bhagwant Mann ने Modasa Mahapanchayat में BJP Government को घेरा

Published

on

गुजरात के मोडासा में आयोजित किसान-पशुपालक महापंचायत में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। इस महापंचायत में किसानों और पशुपालकों की समस्याओं पर खुलकर बात हुई और भाजपा सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए गए।

गुजरात में अमीरों की सरकार, गरीबों पर लाठियां बरसाई जाती हैं’ – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार पूरी तरह से अमीरों के लिए काम कर रही है, जबकि गरीब किसान और पशुपालक सड़कों पर लाठियां खा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री खुद विदेश जाकर अडानी जैसे उद्योगपतियों को ठेके दिलवाते हैं, लेकिन गुजरात में जब किसान अपना हक मांगता है तो उस पर लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ी जाती है।

उन्होंने यह भी बताया कि साबर डेयरी पर हुए लाठीचार्ज में एक पशुपालक अशोक चौधरी की मौत हो गई, लेकिन अब तक उनके परिवार को भाजपा सरकार ने एक रुपये का मुआवजा नहीं दिया है। केजरीवाल ने मांग की कि अशोक चौधरी के परिवार को गुजरात सरकार और डेयरी की तरफ से 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।

बोनस देने की बजाय सिर्फ झूठे ऐलान’ – केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि पहले हर साल जून में पशुपालकों को बोनस मिलता था। इस बार सरकार ने 9.5% मुनाफे की घोषणा तो की, लेकिन पैसे नहीं दिए। इसके विरोध में जब पशुपालक इकट्ठा हुए, तो उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जब 23 जुलाई को ‘आप’ नेताओं का दौरा तय हुआ, तब गुजरात सरकार ने आनन-फानन में 17.5% बोनस की घोषणा कर दी, लेकिन आज तक किसानों को वो पैसा नहीं मिला।

“पिछले 5 साल से किसानों को 16-18% बोनस मिलता था, इस बार सिर्फ 9.5% क्यों? क्या ये पैसा चुनावी रैलियों में खर्च हो रहा है?” – केजरीवाल

गुजरात में सहकारी संस्थाएं अब भाजपा का पैसा छापने का जरिया’ – केजरीवाल

केजरीवाल ने सहकारी डेयरियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि फैट मापने वाली मशीनों में गड़बड़ी कर किसानों को कम पैसा दिया जाता है। यह सारा सिस्टम भाजपा के नियंत्रण में है और अरबों रुपये की लूट हो रही है।

“यह सिर्फ दूध का मामला नहीं है, ये सम्मान, इंसाफ और हक की लड़ाई है” – केजरीवाल

पंजाब में किसानों को मिल रही सुविधाएं, वही मॉडल लाएंगे गुजरात में’ – भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में जब AAP की सरकार आई थी तो सिर्फ 20% खेतों में सिंचाई होती थी, अब 60% खेतों तक पानी पहुंच चुका है और अगले एक साल में ये आंकड़ा 90% तक पहुंच जाएगा। पंजाब में किसानों को फ्री बिजली मिल रही है और दिन में लगातार 8 घंटे सप्लाई दी जाती है।

भगवंत मान ने गुजरात सरकार पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि साबर डेयरी में विरोध के बाद न सिर्फ लाठीचार्ज हुआ, बल्कि 82 किसानों पर FIR दर्ज कर दी गई, ताकि उन्हें डराया जा सके।

“अगर कांग्रेस सही मायनों में विपक्ष होती तो आज हमें दिल्ली और पंजाब से गुजरात नहीं आना पड़ता” – भगवंत मान

अब बदलाव का वक्त है, गुजरात में आप लाएगी किसान क्रांति’

दोनों नेताओं ने कहा कि अब गुजरात में बदलाव का वक्त आ गया है। केजरीवाल ने कहा कि जैसे 1987 में कांग्रेस ने किसानों पर गोली चलाई और सत्ता से बाहर हो गई, वैसे ही भाजपा को भी अब जनता सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताते हुए कहा कि अब AAP एक मजबूत विकल्प है।

“गुजरात में भाजपा नहीं, भाजपा-कांग्रेस की मिलीभगत वाली सरकार है। अब आप सच्चा विपक्ष बनकर किसानों की आवाज बनेगी।” – केजरीवाल

शादी के घोड़े बनाम रेस के घोड़े’

केजरीवाल ने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले सिर्फ शादी के घोड़े हैं, जो सिर्फ शोभा के लिए होते हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रेस के घोड़े हैं – लड़ने वाले, दौड़ने वाले और बदलाव लाने वाले।

“हमें जेल में डालोगे तो भी हम नहीं डरेंगे, हम भगत सिंह के चेले हैं” – केजरीवाल

किसानों की लड़ाई अब सड़कों से विधानसभाओं तक

इस महापंचायत में ‘आप’ ने साफ कर दिया कि गुजरात के किसानों और पशुपालकों की लड़ाई अब केवल बोनस या दूध के रेट की नहीं, बल्कि उनके सम्मान, हक और भविष्य की है। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने वादा किया कि वे गुजरात के किसानों के साथ हर मोर्चे पर खड़े रहेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में AAP सरकार बनाकर किसानों के पक्ष में नीतियां लागू करेंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Punjab13 hours ago

जनता के पैसे से लंदन-कनाडा-दुबई टूर करते थे सुखबीर और कैप्टन, दूसरी और CM मान लेकर आ रहे हैं जापान से रोजगार!

Punjab16 hours ago

Congress की सिख-विरोधी मानसिकता फिर हुई बेनकाब: ‘आप’ ने हरक सिंह रावत को पार्टी से तुरंत निकालने की मांग की

Punjab16 hours ago

सांसद मलविंदर कंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- हरक सिंह रावत की ’12 बजे’ वाली टिप्पणी कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता को दर्शाती है

Punjab16 hours ago

मान सरकार के नेतृत्व में पंजाब बना देश का करियर लीडर, जहां 5,000 से ज़्यादा शिक्षकों को सीधे IIT मद्रास सिखाएगा टॉप 100 हाई-डिमांड जॉब्स।

Punjab17 hours ago

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, 2026 तक बेटियों का लिंग अनुपात बढ़ाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का लक्ष्य