Connect with us

Politics

Patna में Dinanath Singh Yadav दूसरी बार बने RJD District President, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Published

on

पटना के दरोगा राय पथ स्थित कार्यालय में आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पटना जिला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में सर्वसम्मति से पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव को एक बार फिर पटना जिला अध्यक्ष चुना गया। यह उनकी दूसरी पारी है, जिससे कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

इस चुनाव की देखरेख मुख्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह विधायक डॉ. मुकेश रोशन और सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय ठाकुर ने की। दोनों अधिकारियों ने चुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाया।

चुनाव के दौरान RJD के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। मौके पर विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, रेखा पासवान, नंदू यादव, पार्टी प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सिंह, जेम्स यादव, अशोक कुमार यादव, दीपक मांझी, नरेंद्र भतेरी, अलका सुमन, नीरज राय, प्रदीप रंजन ठाकुर और केडी यादव जैसे नेता मौजूद थे।

इसके अलावा पटना जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए डेलीगेट्स, प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष और महिला अध्यक्षों ने दीनानाथ सिंह यादव को जीत की बधाई दी। सभी ने मिलकर विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पटना जिला का संगठन और मजबूत होगा और आगामी चुनाव में पार्टी को शानदार सफलता मिलेगी।

नेताओं ने कहा कि दीनानाथ सिंह यादव का अनुभव और कार्यशैली संगठन के लिए फायदेमंद होगी और वे सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। उनका फिर से अध्यक्ष बनना पटना जिले के लिए शुभ संकेत है।

दीनानाथ सिंह यादव का दोबारा जिला अध्यक्ष बनना न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए जोश भरने वाला है, बल्कि इससे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में आरजेडी को पटना जिले में मजबूती मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

Advertisement
Blog2 hours ago

जम्मू-कश्मीर ; की 26 साल की CRPF अधिकारी सिमरन बाला आज रिपब्लिक डे परेड में पुरुष सदस्यीय टुकड़ी का कमान संभाल रही हैं।

Blog5 hours ago

77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने अशोक चक्र से सम्मानित किया,यह सम्मान के अवसर पर कड़ी सुरक्षा और भव्य समारोहों के बीच औपचारिक परेड के दौरान प्रदान किया गया।

Blog7 hours ago

‘हमारे संविधान ने कई उतार-चढ़ाव देखे’, गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगो बीच बोले CM योगी आदित्यनाथ।

Blog8 hours ago

Harayana Weather – पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव, 26 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश व तेज हवाओं की संभावना बढ़ेगी ठंड..

Punjab1 day ago

संगरूर में कॉन्स्टेबल बहन-मां का मर्डर:भाई ने पहले हत्या की, फिर शवों को कार में फेंक कार जलाई; पेड़ से टकराकर accident दिखाया