Uttar Pradesh
सांड़ से टकराकर पलटी महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी Bus, एक की मौत सहित दो घायल।
![Bus - Earlynews24](https://earlynews24.com/wp-content/uploads/2025/02/Bus.jpg)
UP : शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में बुधवार रात सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर घूम रहे सांड़ से श्रद्धालुओं की मिनी Bus टकरा गई वही हादसे में एक श्रद्धालुओं की मौत व् दो लोग घायल हो गए।
हरिद्वार से महाकुंभ प्रयागराज जा रही मिनी Bus सांड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है महिलाओं को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं,अन्य लोगों को पुलिस ने दूसरी Bus से प्रयागराज भेज दिया है।
उत्तराखंड के हरिद्वार से Bus प्रयागराज जा रही थी। बुधवार रात करीब दो बजे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीरानपुर कटरा क्षेत्र में सब्जी मंडी के सामने मिनी Bus के सामने अचानक सांड़ आ गया। सांड़ से टकराने के बाद मिनी Bus सड़क पर पलट गई। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को Bus से बाहर निकाला। पुलिस घायलों को लेकर सीएचसी पहुंची। जहां पर डॉक्टर ने हरिद्वार के कनखला थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुम्हार जमालपुर कलां निवासी शिवकुमार कश्यप (35 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में संगीता देवी पत्नी धीरेंद्र प्रसाद निवासी काला रोड, थाना क्षेत्र श्रीनगर गड़वा महादेव, पौड़ी गढ़वाल और विंदेश्वरी देवी पत्नी गुरुनानक निवासी ग्राम पठान मुबीमठ, रुद्रप्रयाग गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया। मीरानपुर कटरा थाना प्रभारी जुगुल किशोर पाल ने बताया कि शेष यात्रियों को रोडवेज की Bus से रवाना कर दिया गया है।