Connect with us

Haryana

Gurugram में दबंगों के हौंसले बुलंद, बीच सड़क कपल को मारे लात -घुसे

Published

on

crime in gurugram

Haryana: जहां एक तरफ होली वाले दिन जमकर मौज मस्ती की तो वही कुछ लोगो ने जमकर बवाल भी किया | दरसअल हरियाणा के गुरुग्राम में दबंगो ने दिन दिहाड़े बीच सड़क पर एक कपल को लात घूसों और शराब की बोतलों से जमकर पीटा | अब इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है |

जानकारी के अनुसार ये घटना होली के शाम बसई रोड इलाके की है, जहां कानून से बेखौफ दबंगों ने युवक और युवती को बीच रोड लात-घूसों और शराब की बोतलों से पीटा | अब इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है |

जिसमे देखा जा सकता है कि युवती मारपीट करते उन बदमाशों को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने युवक को तो पीटा ही साथ ही में युवती को भी पीटा |

हालांकि अभी तक इसकी सामने नहीं आई है की क्यों उन बदमाशों ने युवक को युवती को पीटा था | मौके पर मजूद लोगों ने वारदात का वीडियो बना लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |


पुलिस को भी अभी तक नहीं पता चल पाया की वो बदमाश कौन थे और किस कारण से उन्होंने उन दोनों को मारा | फिलहाल पुलिस ने उन बदमाशों की जाँच कर रही है |

Advertisement