Connect with us

Haryana

हरियाणा पुलिस के सब इंस्पैकटर की गई जान, डयूटी पर थे तैनात?

Published

on

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने की मांग कर रहे किसान अंबाला के पास लगते शंभू टोल प्लाजा पर डटे हुए हैं। दूसरी तरफ भारी पुलिस बल तैनात है और बॉर्डर पूरी तरह सील किया हुआ है। उसी बीच शंभू बॉर्डर पर तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. पुलिसकर्मी की पहचान हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल के तौर पर हुई है.

खबर के मुताबिक हीरालाल 52 साल के थे और किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उनकी तैनाती शंभू बॉर्डर पर की गई थी. आंसू गैस के गोले धुंए के प्रभाव से ड्यूटी के दौरान सब-इंस्पेक्टर हीरालाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला सिविल अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान ही सब-इंस्पेक्टर हीरालाल की मौत हो गई. हीरालाल लंबे समय से हरियाणा पुलिस को अपनी सेवाएं दे रहे थे |
शहीद सब इंस्पेक्टर हीरालाल का राजकीय सम्मान के साथ किया गया दाह संस्कार किया गया |

Advertisement