Connect with us

World

PM Modi का Trinidad और Tobago में Grand Welcome: Bhojpuri Chautaal, Dholak और Manjeera की गूंज से गूंज उठा Airportm

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब त्रिनिदाद और टोबैगो की ज़मीन पर उतरे, तो वहां का नज़ारा किसी त्योहार से कम नहीं था। पिआर्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भोजपुरी चौताल, ढोलक और मंजीरे के साथ पारंपरिक अंदाज़ में किया गया। इस खास मौके पर भारतीय संस्कृति और विरासत की गूंज साफ-साफ सुनाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी की यह त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली आधिकारिक यात्रा है और इस यात्रा की शुरुआत बेहद खास रही। एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और स्वागत के लिए खुद त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद बिसेसर, 38 मंत्री और 4 सांसद मौजूद थे।

भोजपुरी चौताल से गूंज उठा कैरिबियन देश

जब पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचे, तो वहां भोजपुरी संस्कृति की झलक देखने को मिली। पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों ने ढोलक, मंजीरा और चौताल गायन के ज़रिए भारतीयता का जश्न मनाया। इस भावुक पल का वीडियो पीएम मोदी ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर भी शेयर किया और लिखा –
“Bhojpuri Chautaal echoes in Trinidad & Tobago!”

इस तरह के स्वागत ने यह साफ कर दिया कि भारतीय संस्कृति केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया के कोने-कोने में उसकी जड़ें फैली हुई हैं।

भारतीय समुदाय से मुलाकात

त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में पीएम मोदी ने वहां के भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की और उनकी उपलब्धियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भले ही ये लोग कई पीढ़ियों पहले भारत से गए हों, लेकिन इन्होंने अपने संस्कार और संस्कृति को अब भी संजोकर रखा है।

पीएम मोदी ने कहा –
भारत से गए लोग त्रिनिदाद और टोबैगो में कई क्षेत्रों में आगे बढ़े हैं और देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने आज भी भारतीय संस्कृति से जुड़ाव बनाए रखा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह स्वागत उन्हें हमेशा याद रहेगा।

युवाओं से खास बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी ने “भारत को जानिए” (Bharat Ko Janiye) क्विज के विजेताओं से भी मुलाकात की। इस क्विज़ के ज़रिए विदेशों में बसे भारतीय युवाओं को भारत से जोड़ने की कोशिश की जाती है।

इस बार के विजेताओं – शंकर रामजतन, निकोलस मराज और विन्स महतो से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने पोस्ट किया:

“Met youngsters… This Quiz has generated widespread participation across the world and deepened the connect of our diaspora with India.”

भारतीयता की मिसाल बना त्रिनिदाद और टोबैगो

पीएम मोदी की इस यात्रा ने यह साबित कर दिया कि भारत की संस्कृति और परंपराएं दुनियाभर में कितनी मजबूत हैं। त्रिनिदाद और टोबैगो जैसे छोटे कैरिबियन देश में भी भारतीयता की छाप आज भी उतनी ही गहरी है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Punjab5 hours ago

स्वतंत्रता के बाद पंजाब को गैर-कानूनी तरीके से अपनी राजधानी से वंचित रखा गया है; चंडीगढ़ हमारा है और रहेगा – CM भगवंत सिंह मान

National5 hours ago

पंजाब में SSF के गठन के बाद सड़क हादसों में होने वाली मौतों की दर में 48 प्रतिशत की कमी आई, अन्य राज्यों ने भी मॉडल अपनाने में रुचि दिखाई—मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

Punjab5 hours ago

मुख्यमंत्री की ओर से होशियारपुर में सलेरन डैम इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट का उद्घाटन; कहा, ‘AAP’ सरकार पंजाब के पर्यटन स्थलों को विकसित करके युवाओं को दे रही है रोजगार

Blog11 hours ago

जम्मू-कश्मीर ; की 26 साल की CRPF अधिकारी सिमरन बाला आज रिपब्लिक डे परेड में पुरुष सदस्यीय टुकड़ी का कमान संभाल रही हैं।

Blog13 hours ago

77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने अशोक चक्र से सम्मानित किया,यह सम्मान के अवसर पर कड़ी सुरक्षा और भव्य समारोहों के बीच औपचारिक परेड के दौरान प्रदान किया गया।