Connect with us

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh के सुनसान जगा पर रो था नवजात बच्चा, लोगे ने जाकर देखा तो उड़ गए होश

Published

on

Uttar Pradesh में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक सुन सान जगा पर 7 महीने के बच्चे की रोने की आवाज़ सुनाई देती है जब वहां जाकर देखा तो सभी के होश ही उड़ गए | वहां पर एक महिला की लाश पड़ी हुई और वो लाश उस बच्चे की माँ की थी | दबतादें की एक महिला ने Train के आगे कूदकर अपनी जान दे दी और साथ ही में अपने 7 महीने के बच्चे को लेकर आई थी | लेकिन उस महिला ने बच्चे को पटरी के किनारे पर लिटा कर खुद Train के आगे छलांग लगा दी |

बतादें की जब Train वहां से गुजर गई तब बच्चे की रोने की आवाज़ सुनाई दी | बच्चे की रोने की आवाज़ सुनकर पास के ही खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन महिला का शव देखकर उन सबके होश उड़ गए | जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया |

महिला की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को Postmartm के लिए भेज दिया गया है | साथ ही उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है. वहीं, बच्चे को घरवालों को सौंप दिया गया है| ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है |

जानकारी के मुताबिक, पारिवारिक कलह के चलते महिला ने ये कदम उठाया था | महिला अपने 7 महीने के बच्चे को लेकर रेलवे ट्रैक पर जाती है और अपने बच्चे को पटरियों से दूर ज़मीन पर लिटा कर खुद ट्रैन के आगे खुद जाती है | रोते बिलखते बच्चे की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और बच्चे को जमीन से उठाकर गले से लगाया |

क्या है पूरा मामला ?


बतादें कि ये पूरा भगोनिपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां Gopalpur गांव के राधेश्याम की 25 साल की पत्नी पूनम अपने बच्चे को गोद में लेकर घर से चली गई थी | डीघ गांव के पास रेलवे पटरी किनारे पहुंचकर उसने अपने बच्चे को पटरी से दूर लिटा दिया और खुद कानपुर से झांसी की ओर आ रही राप्ती सागर Express के आगे कूद गई| जिससे कटकर उसकी मौत हो गई |

कुछ देर बाद बच्चे की रोने की आवाज़ सुन आसपास खेतों में कटाई कर रहे ग्रामीणों और महिलाओं ने बच्चे को उठाया और पुलिस को सूचित किया | महिला का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था जिसकी वजह से ग्रामीण उसे पहचान न पाए |

Police ने शव की पहचान करने के बाद उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिवार वालो सौंप दिया है | पूछताछ में महिला के परिवार वालो ने बताया की उसका पति राधेश्याम के Alchol पीने से शख्त खिलाफ थी | और इसी वजह से उनके बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था | इसी वजह से शायद उसने यह कदम उठाया होगा |

author avatar
Editor Two
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement