Uttar Pradesh
UP: “पत्नी के कहने पर पति नहीं लेकर आया बहार से खाना” , पत्नी पहुंची मायके। जाने क्या है पूरा मामला ?
UP के आगरा जिले में पति और पत्नी के बीच हुए विवाद का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि मैं बीमार थी, और खाना नहीं बना सकती थी ,पति से बाहर से खाना मंगाने के लिए कहा तो दोनों में कहा सुनी हो गई जिस कारण बात बढ़ने पर नाराज हुई पत्नी एक महीने से मायके में है।
मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचने पर बृहस्पतिवार को काउंसलर्स ने दोनों का समझौता कराया। काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि दंपती की शादी वर्ष 2024 में हुई थी। पति का आरोप है कि एक दिन बाहर से खाना मंगवाया तो पत्नी रोज-रोज बाहर से खाना मंगवाने की जिद करने लगी । इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ वही पत्नी का कहना है कि मेरी तबीयत खराब थी, इसीलिए खाना बहार से मंगवाने की जिद की थी । काउंसलर के समझाने पर पत्नी मान गई और पति के साथ जाने के लिए तैयार हुई।
हाई हिल्स की मांग पूरी करने पर , दूर हुई पत्नी की नाराजगी ।
वहीं हाई हील की शौकीन पत्नी को पति ऐसी सैंडिल नहीं पहनने देता था। परिवार परामर्श केंद्र पर पत्नी ने आरोप लगाया कि वह शादी से पहले हाई हील पहनती थी, लेकिन पति उसे हाई हील्स नहीं पहनने देते । पति का कहना है कि एक बार पत्नी ने हील पहनी थी तो पैर में चोट लग गई थी जिस कारण से उसे हाई हिल्स के लिए मना करते थे। पत्नी की मांग पर काउंसलर के समझाने पर पति हाई हील की सैंडिल दिलाने के लिए राजी हुआ। इस पर दोनों में समझौता हुआ। बृहस्पतिवार को परामर्श केंद्र में 35 दंपतियों की काउंसिलिंग कराई गई, जिसमें से 20 जोड़ों के बीच समझौता करा दिया गया।