Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में आने वाले इन दिनों में पड़ सकती है भारी Rain
UP Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम में हैर फेर जारी है | यूपी में सूरज की तपिश तो भाड़ ही रही है लेकिन सुबह और शाम को ठंडी हवाएं भी चल रही है | बतादें की आने वाले दिनों में तापमान में भादोत्तरी देखने को मिल सकती है | वहीं western disturbance (पक्षिमी विक्षोभ) से 26 और 27 फरवरी को बारिश की भी संभावना दिख रही है.वहीं बीते दिन शुक्रवार को यूपी के कई साथानो पर तेज धुप निकली थी और दी चढ़ने के साथ तापमान में भादोत्तरी देखी गई |
वही बात वाराणसी की करे तो दिन के समय तेज हवा काफी तेज चल रही थी | दिन के समय तापमान 28.2 डिग्री था तो वहीं रात का सामान्य से एक डिग्री अधिक यानी 13 डिग्री दर्ज हुई. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अगले दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है | पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दो दिन बारिश पड़ने के भी आसार हैं.
फरवरी के जाने साथ ही मेरठ समेत पश्चिमी यूपी में मौसम का मिजाज फिर से बदलने की संभावना दिख रही है. 26-27 फरवरी को मैदानों में रह रह कर छुटपुट बारिश होने साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि के भी आसार दिख रहे हैं. वैसे दिन में मौसम के साफ रहने और धूप निकलने के भी आसार है.