Connect with us

Uttar Pradesh

Akhilesh Yadav ने महाकुंभ निमंत्रण पर दिया बयान, कहा- “कुंभ में लोग अपनी आस्था से आते हैं”

Published

on

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ को लेकर दिए जा रहे निमंत्रण पर प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा, “कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है। लोग अपनी आस्था से वहां आते हैं। हमें अपने धर्म में यह सिखाया और पढ़ाया गया है कि ऐसे आयोजनों में लोग खुद आते हैं। जो करोड़ों लोग आएंगे, क्या उन्हें निमंत्रण दिया जाता है? यह सरकार अलग है।”

Akhilesh Yadav ने यह भी कहा कि अगर कुम्भ सही तरीके से हो, तो वह हर तरह की मदद देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने और उनके पत्रकार मित्र PDA ने कुंभ की तैयारियों की हकीकत चेक की और सब सामने आ गया है।

VHP और खुदाई पर तंज
Akhilesh Yadav ने VHP के सवाल पर कहा, “मैं तो कहता हूँ कि यह जो रोज़ खुदाई चल रही है, उसे सीएम हाउस में भी करना चाहिए, वहां शिव मंदिर है। सीएम के घर में भी खुदाई होनी चाहिए, वहां भी शिवलिंग मिलेगा। राज्यपाल के हाउस में भी अवैध निर्माण हो रहा है।”

जर्मनी में बैलेट से मतदान की बात
अखिलेश यादव ने जर्मनी के संसद सदस्य राहुल कंबोज से अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, “जर्मनी जैसा देश जहां बैलट से मतदान होते हैं, वहां पर हमें अपनी वोटिंग प्रक्रिया पर विश्वास वापस लाना होगा।” उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्थाओं पर भरोसा खोने से बचना चाहिए, ताकि जनता आने वाले समय में बदलाव ला सके।

ईवीएम पर टिप्पणी
अखिलेश यादव ने कहा, “जर्मनी के सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर आप ईवीएम की मांग करेंगे तो यह असंवैधानिक होगा। जब जर्मनी जैसे देश ने यह माना है तो यह एक लंबी बहस का मुद्दा है। हमें चुनावी प्रक्रिया पर विश्वास बनाए रखना चाहिए।”

महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में
अखिलेश यादव का बयान उस समय आया है जब अगले साल 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यूपी सरकार ने युद्धस्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महाकुंभ की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

author avatar
Editor Two
Advertisement