Punjab
Chandigarh में महिला ने किया जमकर हंगामा, नाके पर Police के साथ की हाथापाई
पंजाब डेस्कः चंडीगढ़ की सुखना झील के पास गत रात एक महिला ने जम कर हंगामा किया। दरअसल पुलिस ने सुखना झील के पास नाका लगाया हुआ था। देर रात बी.एम.डब्ल्यू. कार नाके पर आई, पहले तो पुलिस ने उसे जाने दिया, लेकिन कुछ देर बाद वही कार फिर उसी स्थान पर आ गई, जब पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका तो गाड़ी में सवार महिला ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरु कर दी व गाली-गलौच किया। साथ ही गाड़ी में बैठे उसके साथियों ने बैरीगेट्स उठाकर इधर-उधर फैंक दिए। पुलिस ने बताया कि कार में सवार एक लड़के ने खुद को सी.एम. का बेटा बताते हुए धमकियां दीं। पुलिस ने कार में सवार महिला सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि कार के नंबर को लेकर भी जांच की जा रही है। कार पर नंबर HP03B 0003 की प्लेट लगी हुई है। पुलिस ने बताया कि यह नंबर जाली हो सकता है, क्योंकि यदि वाहन एप पर जा कर इसकी जांच की जाए तो यही नंबर किसी इनोव गाड़ी के पता चल रहा है।