Punjab
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, परिवार के इकलौते बेटे की मौत
खन्ना में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। किसी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इसके बाद बाइक समेत युवक का शव नहर से बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि युवक परिवार का इकलौता बेटा था. 12 दिन पहले उसके पिता की भी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा खन्ना से खमाणों के रास्ते पर सेह गांव के पास हुआ. मृतक की पहचान राम रत्न निवासी गांव संगतपुरा के रूप में हुई है। रामरतन बाइक पर खन्ना से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वह नहर में गिर गया। देर शाम इस सड़क पर ट्रैफिक काफी कम हो जाता है. इसके चलते काफी देर तक नहर में गिरे युवक को किसी ने नहीं देखा। एक राहगीर ने युवक को देखा और 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई। जब तक एंबुलेंस कर्मी घायल युवक को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।