Punjab
न्यू ईयर पर फरीदाबाद में सुबह 4 बजे तक खुला रहेगा शराब का ये स्पेशल ठेका
नए साल के अवसर पर 31 दिसंबर की शाम को जिले के सभी ठेकों और बार पर नजर रखने के लिए एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने कमर कस ली है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जिले में 4 टीमों का गठन किया गया है, जो फील्ड में घूमेंगी। फार्म हाउस व लॉन में पार्टी करने वालों की सूचना देने के लिए भी 112 नंबर पर कॉल करने के लिए कहा गया है। ठेकों और बार के खुलने का समय भी निर्धारित किया गया है।
एक ठेका सुबह 4 बजे तक खुलेगा
जिले में बदरपुर बॉर्डर के पास बना शराब ठेका सुबह 4 बजे तक खुला रहेगा। बाकी सभी 229 ठेके रात 12 बजे तक ही खुले रहेंगे। बार खुलने का समय रात एक बजे तक निर्धारित किया गया है। कोई ठेका या बार निर्धारित के बाद भी खुला मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अरावली के अंदर बने फार्म हाउसों में भी पार्टी की सूचना मिलेगी तो टीम तुरंत पहुंचकर कार्रवाई करेगी। जिला एक्साइज एंड टैक्सेसन कमिश्नर अनिल यादव ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को नजर रखने के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। टीमें पूरे शहर पर नजर रखेंगी।
गुरुग्राम में रातभर खुले रहेंगे बार
वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम की बात करें तो यहां पर पब-बार संचालकों ने रातभर जश्न मनाने की तैयारी की है। इसके लिए एक्साइज विभाग को एक्सट्रा फीस दी गई है। शहर के वाइन शॉप संचालकों ने भी जोन वाइज रातभर खोलने की अनुमति ली है। इतना ही नहीं कोविड के बाद अब पहली बार पिछले साल की तुलना में पांच फीसदी शराब का कोटा बढ़ा है। फॉर्म हाउस के अलावा साल के आखिरी और नए साल के पहले दिन के लिए भी लोगों ने एक्साइज विभाग से अनुमति ली है।