Punjab
Shoe-Hut की के बाहर खंभे से टकराई कार, भारी नुकसान
लुधियाना ( ऋषि ): थाना मॉडल टाउन के एरिया गुलाटी चौंक के पास शू -हट की दुकान के बाहर मंगलवार देर रात एक ओवरस्पीड कार बिजली के खंभे मे टकरा गई।
हादसे के समय मार्केट बंद थी, जिस कारण किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नही हुआ, लेकिन ज्यादातर दुकानों मे इलेक्ट्रीनिक सामान खराब हो गया। पुलिस के अनुसार जिस जगह हादसा हुआ है, उसके आस-पास के कुछ दुकानों पर लगे कैमरे खराब है। मौके पर पहुंची पुलिस इलाके मे लगे सी. सी. टी. वी कैमरों को खंगाल रही है।
Continue Reading