Connect with us

Punjab

Punjab की Education Revolution देश में बनी मिसाल: Arvind KejriwalLudhiana bypoll victory के बाद AAP leaders ने किया जनता का धन्यवाद, opposition पर जमकर साधा निशाना

Published

on

लुधियाना उपचुनाव में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने सोमवार को एक धन्यवाद सभा का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता का आभार जताने के साथ-साथ विपक्षी दलों – कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल – पर तीखे हमले किए।

पंजाब बना शिक्षा में नंबर वन राज्य

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब अब शिक्षा के क्षेत्र में देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि जब 2017 में एक सर्वे हुआ था, तब पंजाब 29वें स्थान पर था, लेकिन आज आम आदमी पार्टी की मेहनत से राज्य ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

उन्होंने कहा, जब हमने स्कूलों की दीवारें, डेस्क और टॉयलेट्स बनवाए, तो कांग्रेस और बीजेपी ने मजाक उड़ाया था। आज वही जनता इनसे पूछ रही है कि 75 साल में इन्होंने क्या किया?”

2027 में पंजाब और गुजरात में सरकार बनाएगी आप: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि 2027 में आम आदमी पार्टी पंजाब और गुजरात – दोनों में दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात की हार बर्दाश्त न कर पाने के कारण बीजेपी ने उनके एक विधायक को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने स्पष्ट किया, भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, आम आदमी पार्टी झुकने वाली नहीं है। हमें डराने की कोशिशें अब बेअसर हैं।”

नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशा माफिया पर सख्त रवैया दिखाते हुए कहा, विक्रम मजीठिया जैसे ड्रग माफिया का अब एक ही ठिकाना है – जेल। जो भी पंजाब को लूटकर गया है, उन्हें अब जवाब देना होगा। कानूनी प्रक्रिया में देरी हो सकती है, लेकिन इंसाफ जरूर मिलेगा।”

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने बिना किसी सिफारिश के 55,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। साथ ही अब राज्य के 90% घरों के बिजली बिल शून्य (Zero Bill) आ रहे हैं।

विपक्ष पर तीखा हमला

सीएम मान और केजरीवाल दोनों ने कांग्रेस और अकाली दल को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनकी राजनीति अब खत्म हो चुकी है। मान ने कहा, इन पार्टियों को अब 11 या 21 लोगों की कमेटी बनाने के लिए भी लोग नहीं मिल रहे। उन्होंने पंजाब को धर्म और जाति के नाम पर बांटकर सिर्फ लूटा है।”

राज्यसभा की अफवाहों को किया खारिज

केजरीवाल ने इस बात को भी साफ किया कि वे राज्यसभा नहीं जा रहे। उन्होंने कहा, विपक्षी पार्टियां अफवाहें फैला रही थीं कि मैं राज्यसभा जा रहा हूं। लेकिन मैंने पहले ही कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है। हमारा ध्यान जनता की समस्याओं पर है।”

विशेष सत्र में होगा विपक्ष का पर्दाफाश

सीएम भगवंत मान ने बताया कि 10 और 11 जुलाई को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें विपक्ष की झूठी राजनीति का पर्दाफाश किया जाएगा।

इस धन्यवाद सभा में अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, विधायक संजीव अरोड़ा समेत कई अन्य नेता मंच पर मौजूद थे। सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और आम आदमी पार्टी की नीतियों का समर्थन किया।

मुख्य बातें:

  • पंजाब शिक्षा में देश में नंबर वन: केजरीवाल
  • नशा माफिया पर सख्त कार्रवाई का ऐलान
  • 55,000+ युवाओं को बिना सिफारिश के सरकारी नौकरी
  • 90% घरों में Zero Bill की सुविधा
  • विपक्ष पर तीखा हमला, “अब कोई इनकी बातों में नहीं आने वाला”
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Punjab4 hours ago

स्वतंत्रता के बाद पंजाब को गैर-कानूनी तरीके से अपनी राजधानी से वंचित रखा गया है; चंडीगढ़ हमारा है और रहेगा – CM भगवंत सिंह मान

National4 hours ago

पंजाब में SSF के गठन के बाद सड़क हादसों में होने वाली मौतों की दर में 48 प्रतिशत की कमी आई, अन्य राज्यों ने भी मॉडल अपनाने में रुचि दिखाई—मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

Punjab4 hours ago

मुख्यमंत्री की ओर से होशियारपुर में सलेरन डैम इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट का उद्घाटन; कहा, ‘AAP’ सरकार पंजाब के पर्यटन स्थलों को विकसित करके युवाओं को दे रही है रोजगार

Blog10 hours ago

जम्मू-कश्मीर ; की 26 साल की CRPF अधिकारी सिमरन बाला आज रिपब्लिक डे परेड में पुरुष सदस्यीय टुकड़ी का कमान संभाल रही हैं।

Blog12 hours ago

77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने अशोक चक्र से सम्मानित किया,यह सम्मान के अवसर पर कड़ी सुरक्षा और भव्य समारोहों के बीच औपचारिक परेड के दौरान प्रदान किया गया।