Punjab
Punjab : गोइंदवाल जेल में लगी सेंध, बरामद हुआ यह संदिग्ध सामान
तरनतारन : जिले में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में नशीले पदार्थ, सिम की बरामदगी की गई है। केस दर्ज करने के बाद थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार हरीश कुमार सहायक सुपरिटैंडैंट के निर्देशों पर केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के सुरक्षा स्टाफ द्वारा विभिन्न बैरकों की चैकिंग की जा रही थी। इस चैकिंग की मदद से सुरक्षा स्टाफ ने टावर नंबर 06 नजदीक से बीड़ियों के 14 बंडल, जर्दे की 5 पुड़ियां, 8 हीटर सपरिंग, 14 सिम बरामद कीं। इसकी सूचना थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस को दी गई। सहायक सुपरिटैंडैंट के बयानों पर ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
Continue Reading