Connect with us

Punjab

Punjab : आयकर विभाग की इन फर्मों पर दबिश, मची खलबली, दस्तावेजों की जांच जारी

Published

on

लुधियाना : आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा ” फर्नेस फर्मों” पर पेन इंडिया पर दबिश दी गई। विभागीय अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 25 से 26 लोकेशनों पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें दिल्ली, कोलकाता, पंजाब शामिल है। वहीं पंजाब में प्रमुख मंडी गोबिंदगढ़ में कार्रवाई की जा रही है, जबकि उक्त फर्म के एडिशनल परिसर सरहिंद, खन्ना, लुधियाना भी शामिल है। 

विभागीय सूत्रों का कहना है कि मंडी गोबिंदगढ़ की नामी फर्म जोगिंद्रा स्टील्स पर विभाग की टीमें डट कर बैठी हैं, जबकि लुधियाना में 2 से 3 ट्रेडर्स के भी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई का नेतृत्व डी.आई. लुधियाना द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ डी.डी.आई.टी. पटियाला के अधिकारी भी दबिश में मौजूद है। कार्रवाई में कई पंजाब, हरियाणा की टीमें परिसरों की जांच पड़ताल कर रहे है, जिसमें दो दर्जन के लगभग अधिकारियों के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी शामिल रही। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिसर से प्राप्त दस्तावेजों को गहनता से जांचा जा रहा है वहीं जानकारी यह भी मिली है, कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी के संदर्भ में की गई है, जहां विभाग पिछले कई महीनों से उक्त फर्मों की स्क्रूटनी कर रहा था और पुख्ता सबूतों के आधार पर भारी टीमों के साथ दबिश दी।     

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हो सकता है, कि कार्रवाई के दौरान  प्रॉपर्टी सेल परचेस के दस्तावेजों की जांच की जाए और भारी मात्रा में नकद लेनदेन की से संबंधित ट्रांसक्शन्स को भी निशाना बनाया जा सकता है, क्योंकि अधिकतर देखा गया है कि कर चोर सरकार के रेवेन्यू को चूना लगाकर व काले धन को खपत करने के लिए प्रॉपर्टी में निवेश करते है। जिसके चलते प्रॉपर्टी सम्बंधित कागज़ात को अच्छे से खंगाला जाएगा। कार्रवाई अभी प्रारंभिक चरण में है और अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है। बता दिया जाए कि ख़बर लिखे जाने तक विभागीय कार्रवाई जारी रही। आयकर विभाग की इस कार्रवाई के कारण फर्नेस कारोबारियों में दहशत का माहौल है।

author avatar
Editor One
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement