Punjab
एशिया कप में पंजाबी खिलाड़ियों ने लहराया परचम, प्रणीत कौर और सिमरनजीत कौर ने तीरंदाजी में जीते 5 मेडल
पंजाबी खिलाड़ी देश ही नहीं विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे अपनी मेहनत और लगन से बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। ऐसी ही खास उपलब्धि हासिल की है पंजाबी खिलाड़ी प्रणीत कौर और सिमरजीत कौर ने।
पंजाब की दो तीरंदाजों सिमरनजीत कौर और प्रणीत कौर ने बगदाद (इराक) में चल रहे तीरंदाजी के एशिया कप में 5 पदक जीते हैं। उन्होंने 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीते। अबोहर की सिमरनजीत कौर ने मिश्रित टीम और महिला रिकर्व में दो स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत वर्ग में एक रजत पदक जीता। इसी तरह मानसा की प्रणीत कौर ने व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण और कंपाउंड की टीम वर्ग में रजत पदक जीता। इस उपलब्धि पर खेल मंत्री मीत हेयर ने उन्हें बधाई दी।
Continue Reading