Punjab
7 हुल्लड़बाजों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, 1 काबू
यहां के शहीद बलविन्दर सिंह नगर में मारू हथियारों से लैस होकर रात समय घरों में दाखिल होकर दरवाजे और पानी की टैंकियां तोड़फोड़ करने और औरतों से गाली-गलौच करने के आरोप के तहत 7 हुल्लड़बाजों पर मुकद्दमा दर्ज करके थाना सिटी पुलिस की तरफ से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उक्त नगर निवासी सुनील दत्त ने आरोप लगाया था के सन्नी पुत्र सुखदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र पप्पी सिंह, गुरजीत सिंह पुत्र जगसीर सिंह, अकाशदीप सिंह पुत्र बब्बी सिंह, परदीप सिंह पुत्र कश्मीर सिंह और मंगा पुत्र बलबीर सिंह बाजीगर बस्ती फरीदकोट अपने साथ कुछ और व्यक्तियों को लेकर रोजाना रात को उक्त अनुसार वारदात करते आ रहे हैं जिस पर थाना सिटी पुलिस की तरफ से सभी पर मुकद्दमा दर्ज करके परदीप सिंह को गंडासे समेत गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकियों की गिरफ्तारी बाकी है।
Continue Reading