Connect with us

Punjab

Punjab में नशा मुक्ति केंद्रों में अब 5000 बेड की सुविधा, सभी होंगे एसी से लैस; CM ने दी चे/ता/व/नी – सेवा में लापरवाही पर अफसरों पर होगी सख्त कार्रवाई।

Published

on

Punjab सरकार ने नशे के खिलाफ जंग को तेज करते हुए बड़ा कदम उठाया है। राज्य में अब नशा मुक्ति केंद्रों में बेड की संख्या 1500 से बढ़ाकर 5000 कर दी गई है। साथ ही, नए डि-एडिक्शन सेंटर्स खोलने का भी निर्णय लिया गया है। पुराने केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिसमें एयर कंडीशनिंग जैसी व्यवस्थाएं भी शामिल होंगी।

जबकि OOAT केंद्रों की संख्या 529 से बढ़कर 565 की गई है। हर जिले में जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। यह फैसला सरकार की तरफ से तरफ से लिया गया है। सीएम भगवंत मान ने अफसरों को दो टूक कहा है कि लापरवाही नहीं चलेगी, सेवाओं में गिरावट पर होगी सख्त कार्रवाई होगी।

Advertisement