Punjab
बच्चों की लड़ाई के बाद पड़ोसियों ने गर्भवती को मारे लात-मुक्के
लुधियाना में बच्चों के झगड़े से शुरु हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की। इस मारपीट में एक गर्भवती महिला के घायल होने का समाचार मिला है। दरअसल लुधियाना के चंद्र नगर में एक वेहड़े में किराय के कमरों में रहने वाले दो परिवारों में झगड़ा हो गया। गत रात गर्भवती महिला के पेट में उसके पड़ोसियों ने लात-मुक्के मार दिए जिससे उसके पेट में दर्द शुरु हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे हैं।
पीड़िता के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके साथ उसकी बहन व उसके बच्चे भी रहते हैं। उसकी बहन का बेटा साइकिल चला रहा था कि साइकिल का टायर उसी के वेहड़े में रहने वाले पड़ोसी के बच्चे के पैर के ऊपर से निकल गया, जिसके बाद पूरा परिवार उनके कमरे में आकर गाली-गलौच करने लगा। उसने बताया कि उसकी पत्नी 3 महीने की गर्भवती है, जिस पर आरोपियों ने लात-मुक्के मारकर घायल कर दिया है।