Punjab
Morning Walk पर निकले व्यक्ति के साथ बड़ी घटना, लुटेरों ने बनाया शिकार
फिरोजपुर: लुटेरे नए-नए तरीके से सुबह के सैर पर निकले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिरोजपुर से सामने आया है जहां पर सुबह की सैर पर निकले व्यक्ति से पता पूछने के बहाने उसे लूट लिया गया। लूट का शिकार हुए व्यक्ति की पहचान गगनदीप (38) निवासी शहजादा नगर जीरा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार 2 कार सवार लुटेरों ने पीड़ित व्यक्ति से पता पूछने के बहाने से जबरदस्ती कार में बिठा लिया और फिर उसे काफी दूर तक ले जाकर उससे लूट की घटना को अंजाम दिया। यही नहीं इस दौरान लुटेरों अपने 2 अन्य साथियों को भी बुला लिया। व्यक्ति ने पुलिस को इसकी शिकायत दे दी है। उसने पुलिस को बताया कि लुटेरों ने गूगल एप से यूपीआई के जरिए पैसे निकाल लिए और फिर उसे नीचे उतार कर फरार हो गए। पुलिस ने बयानों के अधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Continue Reading