Connect with us

Punjab

Moga : हत्या के मामले Police Action, 4 आरोपी काबू

Published

on

मोगा : मोगा पुलिस द्वारा गत मंगलवार की रात को आरा रोड के बाहर विकास जिंदल की गोलियां मारकर की हत्या के मामले में 4 व्यक्तियों को काबू किया है, जिनको आज अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस अधीक्षक जे. एलनचेलियन ने बताया कि जगदीश कुमार निवासी मोहल्ला अंगदपुरा मोगा ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि मेरा लड़का विकास जिंदल तथा उसका भतीजा साहिल जिंदल उर्फ लंडी अपनी गाड़ी में सवार होकर बाजार जा रहे थे। मैं तथा मेरा भतीजा गगनदीप जिंदल स्कूटरी पर उसके पीछे-पीछे जा रहे थे, जब हम आरा रोड हरे चारे वाली मंडी के पास पहुंचे, तो कथित आरोपियों वीर सिंह, हीरो ढिल्लों, मनी उर्फ मच्छर, टिड्ढी, लक्की तथा 5-7 अज्ञात व्यक्तियों ने उनको घेर लिया।

इसी दौरान वीर सिंह ने हीरो ढिल्लों से असला पकड़कर विकास जिंदल पर मार देने की नीयत से गोली चलाई। गोली लगने के कारण मेरा बेटा गिर पड़ा, जिसको मोगा के सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया गया। जब हम उसको लुधियाना लेकर जा रहे थे, तो उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थाना सिटी साऊथ मोगा में मामला दर्ज किया गया था।  इस संबंध में बातचीत करते थाना सिटी साऊथ के प्रभारी इंस्पैक्टर इकबाल हुसैन ने बताया कि उक्त हत्या मामले में बाकी कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है, जिनके जल्दी काबू आ जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement