Punjab
MBD Mall के ‘बनियान ट्री’ स्पा सेंटर विवादों में, किसकी शह पर हो रहा गंदा धंधा
जालंधर : जालंधर शहर के बीचों बीच स्थित एम.बी.डी. मॉल के अंदर स्थित ‘बनियान ट्री’ स्पा सेंटर विवादों में आ गया है। पता चला है कि सेंटर में सरेआम चल रहे स्पा सैंटर में गंदा धंधा जोरों से चल रहा है औऱ किसी को खबर ही नहीं। ‘बनियान ट्री’ के नाम चल रहे इस स्पा सैंटर में मसाज की जगह कई तरह के काम हो रहे हैं, जो कानूनी तौर पर मान्यता नहीं देते।
खबर के अनुसार ‘बनियान ट्री’ स्पा सैंटर के अंदर गंदा धंधा चलाया जा रहा है, जिसके लिए 4 से 5 महिला स्टाफ सदस्य रखे गए हैं। अंग्रेज़ी के अक्षर “एन” नाम का सैंटर का मालिक और प्रबंधक इस मामले में जरूरत से ज्यादा कान्फीडैंस में हैं कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सैंटर मालिक तो यह भी दावा करते हैं कि स्पा सैंटर में पुलिस की रेड नहीं हो सकती, क्योंकि उनकी यहां पर कथित सैटिंग है। बड़ा सवाल है कि स्पा सैंटर के मालिकों को आखिर किसकी शह है।
पंजाब केसरी के पास इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं कि ‘बनियान ट्री’ सैंटर में गंदा धंधा चल रहा है और इसके लिए ग्राहकों को लुभाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही। जानकारी के अनुसार सैंटर में रिसैप्शन पर 1000 से 1500 रुपए प्रति व्यक्ति वसूले जाते हैं, उसके बाद कैबिन में लड़कियों की तरफ से सेवाएं दी जाती हैं, जो 2500 से 3000 रुपए अतिरिक्त लेती हैं। बाहर 1500 रुपए देकर अंदर जाने वालों को ब्लैकमेल किया जाता कि अगर 2500-3000 रुपए देंगे तभी सेवाएं मिलेंगी।