Punjab
Ludhiana : मोबाइल छीन कर फरार हो रहे लुटेरों को लोगों ने किया काबू
साहनेवाल : पुलिस कमिश्नरेट अधीन आती चौकी कंगणवाल के क्षेत्र में बाइक सवार 3 युवकों द्वारा एक व्यक्ति से मोबाइल छीन कर फरार होने का मामला सामने आया है। घटना जी.टी. रोड के ढंडारी की है, जहां योगेश कुमार से 3 युवकों ने मोबाइल छीन कर भागने की कोशिश की, लेकिन जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने थोड़ी ही दूरी पर पकड़ लिया।
जानकारी देते योगेश ने बताया कि वह पैट्रोल पंप के बाहर खड़ा अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था कि पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने मोबाइल छीन लिया, जब शोर मचाया तो आगे से आ रहे राहगीरों से टकराने के कारण मोबाइल गिर गया और पब्लिक ने इनको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंधी चौकी कंगणवाल के आर.जी. इंचार्ज ए.एस.आई. गुरमेल सिंह ने बताया कि 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई व न ही मोबाइल की जानकारी दी है।