Connect with us

Punjab

America से निर्वासित होकर आए गांव नरावली के लवप्रीत सिंह ने सुनाई आपबीती , देखें विशेष रिपोर्ट।

Published

on

कलानौर के अंतर्गत आने वाले गांव नदावली का एक युवक America से निर्वासित होकर घर लौट आया। लवप्रीत सिंह ने बताया कि वह 50 लाख रुपए लगाकर America गया था साथ ही लवप्रीत सिंह ने ये भी बताया की उन्हें जरा भी आशंका नहीं थी की उन्हें इस तरह अमेरिका से निर्वासित कर दिया जाएगा और उसे वापस घर लौटना पड़ेगा।

आपको बता दें कि अप्रत्यक्ष रूप से America की चाहत रखने वाले युवा लगातार गधे का रास्ता अपनाकर विदेश जा रहे हैं, लेकिन America राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सरकार के सत्ता में आने के बाद से सख्ती अपना रहें है और अवैध तरीकों से America पहुंचे युवाओं को वापस भेज रहे हैं। इस दौरान , कल देर रात अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचे विमान में गुरदासपुर जिले के 11 युवक सवार थे। इनमें से एक हैं गांव नरावली निवासी लवप्रीत सिंह।

लवप्रीत सिंह की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन और गहने बेचकर बड़ी मुश्किल से अपने बच्चे को बाहर भेजा था। और उसके पिता ड्राइवर का काम करते हैं और उन्होंने सबकुछ बेचकर उसे बाहर भेज दिया, लेकिन उसे नहीं पता था कि सरकार उसे वापस भेज देगी।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि एजेंट और उसके करीब 50 लाख रुपये के खिलाफ कार्रवाई करे। लवप्रीत सिंह ने बताया कि उनके एजेंट के साथ सौदा 70 लाख रुपए में तय हुआ था, इसके बावजूद भी उसे गधे से यात्रा करनी पड़ी जो की बहुत कठिन था। रास्ते में डोंकर हमें खूब पीटते थे। हम साँपों के बीच सोये, जो बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं था। इतना ही नहीं, हमें शौचालय जाने की भी इजाजत नहीं थी।

author avatar
Editor Two
Advertisement