Punjab
Jalandhar : पुलिस की चौकसी के बीच बड़ी लूट, बाइक से टक्कर मार उड़ाए लाखों रुपए
जालंधर : शहर में हर तरफ पुलिस की भारी चौकसी के बावजूद लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि थाना बस्ती बावा खेल के अधीन आती यूनिवर्सिल स्पोर्ट्स इंड्स्टरी लैदर कांपलैक्स के मैनेजर व कैशियर को बाइक सवार 2 लुटेरों ने अपना शिकार बनाया है तथा उनसे 7 लाख रुपए की नकदी छीन फरार हो गए हैं। दरअसल दीवाली त्यौहार के चलते उक्त फैक्टरी का मैनेजर व कैशियर एक्टिवा पर जा रहे थे, जैसे ही उन्होंने पैसों से भरा बैग एक्टिवा से निकाला तो लुटेरों ने उन्हें अपनी बाइक से टक्कर मार दी, जिससे कि वे गिर गए और इस दौरान लुटेरे पैसों से भरा बैग छीन मौके से रफू-चक्कर हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची है तथा मामले को लेकर छानबीन जारी है।
Continue Reading