Connect with us

Punjab

Jalandhar के School Students की बहादुरी, जान की भी नहीं की परवाह

Published

on

Student

जालंधरः शहर के मॉडल टाऊन स्थित इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के छात्रों ने बहादुरी का काम करते हुए एक चोर को पीछा करके पकड़ा ।

बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से स्कूल के बाहर से बच्चों के वाहन चोरी होने की खबरें सामने आ रही थी। आज चोर स्कूल के बाहर पड़ी एक्टिवा, आईफोन और ईयरपोड लेकर भाग रहा था। इसी बीच छात्रों ने शक के चलते उक्त व्यक्ति का पीछा किया। छात्रों का कहना है कि चोर आधे-घंटे तक इधर उधर भगाता रहा कि फोन उसने यहां फैंका है। 

तलाशी दौरान ईयरपोड और एक्टिवा तो आरोपी से बरामद हो गए है लेकिन अभी फोन नही मिला। इस घटना की सूचना थाना 6 की पुलसि को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को काबू करके थाने ले गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि पूछताछ के दौरान आरोपी से फोन भी  बरामद कर लिया जाएगा। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement