Punjab
Jalandhar के नेशनल हाईवे पर हुआ भयानक हादसा, एक की दर्दनाक मौत
जालंधर : जालंधर के विधिपुर फाटक के पास नेशनल हाईवे पर हादसा होने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार खड़े तेल के टैंकर में अमृतसर से आ रही गाड़ी जा टकराई। बताया जा रहा है कि अमृतसर की तरफ से आ रही गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद गाड़ी का बुरा हाल हो गया। इस दौरान मौके पर ही चालक की मौत हो गई और 2 गंभीर घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। मृतक की पहचान अमृतसर निवासी सत्यपाल के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना मकसूदां के सब इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों अस्पताल पहुंचाया गया और मृतक को गाड़ी से निकलवाया गया। उन्होंने बताया कि हालात देखकर लग रहा है कि तेल का टैंकर किसी खराबी के कारण पहले ही खड़ा हुआ था। अमृतसर की तरफ से आ रही गाड़ी रफ्तार बहुत तेज थी जिस कारण चालक से कंट्रोल नहीं हो पाई और सीधा तेल के टैंकर से जा टकराई