Punjab
संदिग्ध परिस्तिथियों में फौजी की वर्दी में घूमता काबू
फरीदकोट: स्थानीय थाना सदर पुलिस को एक आरोपी को संदिग्ध हालत में फौजी की वर्दी में घूमते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
इस मामले में सहायक थानेदार जगतार सिंह ने बताया कि जब उसके नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त पर निकली तो गांव मचाकी मल्ल सिंह को जाते हुए एक व्यक्ति फुल फौजी वर्दी में पैदल आता दिखाई दिया व जब यह व्यक्ति पुलिस पार्टी देखकर खिसकने की ताक लगा रहा था, तो इसे शंका के आधार पर काबू करके जब इससे शिनाख्ती कार्ड की मांग की गई तो इसने कोई शिनाख्ती कार्ड नहीं दिखाया व न ही फौजी वर्दी का उपयोग करने बारे कोई पुष्टि की।
इस पर आरोपी की पहचान बूटा सिंह पुत्र कर्म सिंह वासी गांव घुन्डरघुर्द नाभा जिला पटियाला के तौर पर करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Continue Reading