Punjab
CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, PAU के ग्राउंड में होगी 26 जनवरी की परेड
पंजाब डैस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 26 जनवरी को राज्य में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने परेड को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहला ट्विटर) पर ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है.
सीएम मान ने लिखा कि 26 जनवरी को लुधियाना में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड पीएयू के मैदान में होगी. उन्होंने कहा कि हमने अभी लुधियाना स्टेडियम में नया सिंथेटिक ट्रैक बनाया है, हम नहीं चाहते कि परेड से इसे कोई नुकसान हो. उन्होंने लिखा कि पंजाब में कहीं भी सिंथेटिक ट्रैक वाले मैदान में परेड नहीं होगी.
Continue Reading