Connect with us

Punjab

Big News: आतंकी संगठन KLF के प्रमुख  Avtar Khanda की मौत

Published

on

UK से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भारतीय हाई कमीशन में 19 मार्च की हिंसा के मुख्य साजिशकर्त्ता और आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (के.एल.एफ.) के प्रमुख Avtar Khanda की आज बर्मिंघम के सैंडवेल अस्पताल में मौत हो गई। 

खंडा अमृतपाल का करीबी बताया जा रहा है, और इसी ने ही अमृतपाल को 37 दिनों तक छिपने में मदद की थी। खंडा को  रणजोध सिंह के नाम से भी जाना जाता है, जो यू.के में एक राजनीतिक शरण चाहता था और तथाकथित खालिस्तान के लिए सिख नौजवानों को कट्टरपंथी बनाने में अहम भूमिका निभा रहा था। उसका पिता एक KLF आतंकी था जिसे 1991 में सुरक्षा बलों द्वारा मार दिया गया था।

शुरुआती जांच में पता चला है कि  खंडा को यू.के. में संदिग्ध हात में जहर दिया गया है।हालांकि मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement