Punjab
पंजाब में पशु बीमा योजना होगी शुरू, 50 हजार पशुओं का बीमा किया जाएगा
चंडीगढ़: पंजाब में पशु बीमा योजना शुरू होने जा रही है। दरअसल, राज्य में किसी भी बीमारी या प्राकृतिक आपदा के दौरान पशुपालकों के पशुधन की हानि को रोकने के लिए यह योजना शुरू की जा रही है। बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस योजना के तहत 50 हजार पशुओं का बीमा किया जाएगा। इसमें लुधियाना से सबसे ज्यादा 4000 और सबसे कम मोहाली से 800 पशुओं को बीमा के दायरे में लाया जाएगा।
अगले साल इस आंकड़े को बढ़ाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक यह योजना पंजाब में पहली बार राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत रिसक मैनेजमेंट और पशुधन बीमा के तहत शुरू की जा रही है, जिसे पंजाब के 23 जिलों में लागू करने की बात कही जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि केंद्र सरकार की योजना के तहत बी. पी.एल, एस. सी.और एस. टी. परिवार के 5 पशुओं तक के परिवारों के बीमा प्रीमियम का 40 प्रतिशत केंद्र, 30 प्रतिशत राज्य सरकार और 30 प्रतिशत उन्हें स्वयं देना होगा।
वहीं, गरीबी रेखा से ऊपर 5 पशुओं तक के परिवारों के लिए बीमा प्रीमियम का 25 प्रतिशत केंद्र, 25 प्रतिशत राज्य सरकार और 50 प्रतिशत स्वयं देगी। इसके अलावा अगर कोई परिवार 5 से अधिक जानवरों का बीमा कराना चाहता है तो उसे पूरा प्रीमियम खुद ही भरना होगा।