Punjab
वारदात की योजना बना रहे थे आरोपी, हथियारों सहित चढ़े पुलिस के हत्थे
मोगा: गलत अनसरों को काबू करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने वारदत की योजना बना रहे 2 व्यक्तियों को काबू करके उनसे हथियार बरामद किए है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जे.एल. नचेलियनने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ बाघापुराना के इंचार्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उनको गुप्त सूचना मिली कि हरनेक सिंह निवासी गांव रामपुरा बठिंडा तथा लखवंत सिंह निवासी गांव माड़ी नथाना बठिंडा बाघापुराना से चन्नूवाला रोड पर स्थित तथा गौशाला नजदीक लिंक रोड पर खड़े हैं, जिनके पास नाजायज हथियार हो सकता है तथा वह किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
पुलिस पार्टी ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू कर लिया तथा तलाशी लेने पर उनसे 3 देसी पिस्तौल 32 बोर 3 मैगजीन, 6 कारतूस तथा एक पिस्तौल 315 बोर समेत 2 कारतूस बरामद किए गए, जिनके खिलाफ थाना बाघापुराना में असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने बताया कि काबू किए गए कथित आरोपी लखवंत सिंह के खिलाफ अलग-अलग थानों में 12 मामले दर्ज हैं, जबकि हरनेक सिंह के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।