Punjab
रुलाने लगे प्याज के दाम! एक हफ्ते में इतना हुआ महंगा
जालंधर: अचानक से बढ़े प्याज के दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिए हैं। नवरात्रों तक जो प्याज 25 से 30 रुपए बिका और आज उसी प्याज का रेट इस समय मकसूदां सब्जी मंडी में 60 रुपए प्रति किलो थोक हो गया है। गलियों मोहल्लों में बढि़या क्वालिटी वाले प्लाजों का दाम 80 रुपए के आसपास पहुंच गया है।
आढ़तियों की मानें तो जब प्याज के दाम 25 से 30 रुपए के आसपास थोक में बिक रहे थे तो वह सारा प्याज सरकारी था। सरकारी प्याज का स्टॉक खत्म होने के बाद ही प्याजों के दामों में उछाल आया। कुछ किसान भी अपनी मर्जी के भाव लगा रहे हैं जबकि प्याज का खप्त भी ज्यादा है।
Continue Reading