Punjab
महानगर में चोरों ने मचाया आतंक, Jewellery Shop से गहने व नकदी ले हुए फरार
लुधियानाः पुलिस द्वारा चोरों पर नकेल कसने संबंधी किए कड़े सुरक्षा प्रबंधों व समय-समय पर की जाती गश्त के बीच चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना के फोकल प्वाइंट का सामने आया है। जिसमें चोर फोकल प्वाइंट में स्थित गोल मार्कीट की जी.एस. ज्वैलर नामक दुकान से 8 किलो चांदी, साढ़े तीन तोला सोना व साथ में 80 हजार की नकदी चोरी कर फरार हो गए। चोरी की इस घटना का एक सी.सी.टी.वी. भी सामने आया है।
पीड़ित दुकानदार कैप्टन सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि पिछली रात वह दुकान बंद करके घर चला गया था। जब वह सुबह दुकान पर आया तो देखा कि शटर के ताले टूटे पड़े थे। जब वह दुकान के अंदर गया तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है। पुलिस ने मौक पर पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।