Punjab
बुलेट सवार हमलावरों ने 2 युवकों पर किया जानलेवा हमला, इलाके में दहशत
लुधियाना : महानगर में 4 दोस्तों की हुई आपसी झड़प में 2 बाइक सवार युवकों के घायल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि थाना हैबोवाल एरिया के अधीन आते रघुवीर पार्क गली नं. 5 जस्सियां रोड पर बाद दोपहर 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 4 दोस्त आए और किसी बात को लेकर उनका आपस में झगड़ा हो गया। इस दौरान बुलेट सवार 2 युवकों ने अन्य 2 युवकों पर चाकू से वार कर दिया। जिससे दोनों युवक घायल बुरी तरह से घायल हो गए। हमले के बाद बुलेट सवार मौके से फरार बताए जा रहे हैं।
लोगों का कहना है कि बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि उसके एक अन्य साथी को डी.एम.सी. दाखिल करवाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते थाना हैबोवाल की पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा घटना को लेकर छानबीन कर रही है। फिलहाल वारदात के दौरान मर्डर को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही पुलिस बता पा रही है कि आखिर मर्डर हुआ किसका है।