Punjab
प्रेमिका से परेशान प्रेमी का खौफनाक कदम, ऐेसे लगाया मौत को गले
फिरोजपुर : थाना मल्लांवाला के अंतगर्त पड़ते गुरदित्ती वाला हैड नहर गंग कैनाल में बीते दिन एक नौजवान ने छलांग लगाकर अपनी जीवन लीली समाप्त कर ली थी। इस संबंध में थाना मल्लांवाला की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ खुदकुशी की विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। थाना मल्लांवाला के सहायक इंस्पैक्टर दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में निर्मल सिंह पुत्र बंता सिंह वासी वार्ड नंबर 6 मल्लांवाला ने बताया कि उसके बेटा गुरप्रीत सिंह 19 वर्ष ने बीते दिन मल्लांवाला के नजदीक गुरदित्ती वाला हैड गंग कैनाल पर जाकर अपने मोबाईल फोन पर लाईव होकर वीडीओ वॉयरल की है, जिसमें उसने लाईव होकर बताया है कि उसका पलक नाम की युवती के साथ संबंध था और वह पहल के साथ विवाह करवाना चाहता है, लेकिन आरोपी गुरजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह भी पलक से बातचीत करता है और जसप्रीत सिंह जज पुत्र सुरजीत सिंह वासी वार्ड नंबर 6 मल्लांवाला भी उनके साथ मिला हुआ है। उसने बताया कि वह उक्त आरोपियों से परेशान होकर नहर में छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर रहा है। मामलें की जांच कर रहे दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्त के बयान पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।