Punjab
पुलिस ने पकड़ा अवैध पटाखों का जखीरा , कांग्रेसी नेता के रोल की हो रही जांच
लुधियाना : दीवावली से पहले पुलिस द्वारा थाना सदर के एरिया से अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा गया है, पता चलते ही पुलिस कमीशन मनदीप सिंह सहित अन्य फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच मे जुट गई। इस मामले मे पुलिस कांग्रेसी नेता के रोल की जाँच कर रही है। फिलहाल थाना सदर मे केस दर्ज किया गया है। कमीशन मनदीप सिंह के अनुसार पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि मराडओ एरिया मे एक गोदम मे अवैध रूप से पटाके स्टोर किए हुए है, जिस पर पुलिस ने दबिश दी।
आस-पड़ोस मे बताए बिस्कुट के डिब्बे
पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा आस पास के लोगो द्वारा पूछने पर बताया गया कि इन डिब्बो मे बिस्कुट है, जो उसने अपने गोदाम मे रखे है।
5 ट्रक मे भरकर लाये 300 डिब्बे
पुलिस के अनुसार 300 डिब्बे अवैध रूप से रखे गए पटाखो के बरामद किए गए है, जो 5 ट्रक मे भरकर लाये गए है, अगर समय रहते न कपड़े जाते तो संगरूर जैसी अप्रिय घटना हो सकती थी
50 लाख की कीमत, मालिक भी होंगे नामजद
पुलिस के अनुसार बरामद पटाखों की कीमत 50 लाख से ज्यादा है, इस मामले मे फिलहाल गोदाम पर मौजूद आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि इस सामान का असली मालिक कौन कौन है सबकी जाँच की जा रही है, किसी को बख्श नही जायेगा।