Connect with us

Punjab

पुलिस को मिली कामयाबी, चार भगौड़ों को किया गिरफ्तार, 2 ट्रेस

Published

on

Police caught criminals-big win

पटियाला : पंजाब पुलिस के पी.ओ. स्टाफ ने ए.एस.आई. दलजीत सिंह खन्ना के नेतृत्व में चार भगौड़ों को गिरफ्तार किया है जबकि दो भगौड़ों को ट्रेस किया है। पहले मामले में सतविन्दर सिंह उर्फ नोनी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी वार्ड नं 9 घनौर को गिरफ्तार किया है। जिस विरुद्ध थाना घनौर में 2 अप्रैल 2017 को केस दर्ज किया गया था, को कोर्ट ने 26 सितम्बर 2023 को भगौड़ा करार दे दिया था। दूसरे मामले में जगदीप सिंह उर्फ जग्गा पुत्र जज्ज सिंह निवासी गांव भट्टियां थाना सदर पटियाला को गिरफ्तार किया गया है। जिस विरुद्ध थाना सदर पटियाला में 18 अक्तूबर 2018 को मामला दर्ज किया गया था, को माननीय कोर्ट ने 31 मार्च 2023 को भगौड़ा करार दिया गया था।

तीसरे मामले में पिंटू पुत्र सीता राम निवासी 94/ 2 रत्न नगर-एफ. पटियाला को गिरफ्तार किया गया है। जिस विरुद्ध थाना लाहौरी गेट में 138 एन.आई. एक्ट के अंतर्गत 2019 में मामला दर्ज किया गया था को माननीय कोर्ट ने 12 अप्रैल 2023 को भगौड़ा करार दिया गया था। चौथे मामले में खुश्बू रानी पत्नी अजे सिंह निवासी 39/ 5 शहीद भगत सिंह कालोनी नज़दीक फोकल प्वाइंट पटियाला विरुद्ध थाना अरबन एस्टेट पटियाला की पुलिस ने 2020 में मामला दर्ज किया था को माननीय कोर्ट ने 25 अप्रैल 2023 को भगौड़ा करार दिया था। इसी तरह जिन दो भगौड़ों को ट्रेस किया गया है, उनमें चरनवीर सिंह उर्फ भंगू पुत्र स्व. जसवंत सिंह निवासी गांव सिद्धूवाल थाना बख्शीवाल को 25 अगस्त 2023 को भगौड़ा करार दिया था। चरनवीर सिंह की 21 मार्च 2023 को मौत हो चुकी है, की मौत के सर्टिफिकेट की कापी प्राप्त की गई है। इसी तरह एक ओर मामले में अमनजोत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ओला रोड भवानीगढ़ नज़दीक थाना भवानीढ़ विरुद्ध थाना कोतवाली नाभा को ट्रेस कर लिया गया है। जिसको माननीय अदालत ने 19 जून 2021 को धारा 379, 411 आई.पी.सी. तहत दर्ज केस में 11 सितम्बर 2023 को भगौड़ा करार दिया था। अमनजोत सिंह इस समय थाना भवानीगढ़ में दर्ज चोरी केस में जि़ला जेल संगरूर में बंद है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement