Punjab
पराली को आग लगाने वाले 3 व्यक्तियों पर पुलिस की कार्रवाई, किया केस दर्ज
जलालाबाद : थाना सदर, वैरोके व अमीरखास पुलिस ने धान की पराली को आग लगाने वाले 3 अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी देस राज ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों मुताबिक बनी कलस्टर कमेटियों के साथ आग लगाने वाली जगह की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। इस दौरान गांव फत्तूवाला के खेत में धान की पराली को आग लगी हुई थी। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।
वहीं, जांच अधिकारी हरकेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर गांव चक्क रोड़ांवाला उर्फ तंबूवाला में पराली को आग लगाने पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। उधर, जांच अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि उनको मुखबिर खास की सूचना पर गांव मोरावाला के एरिया में खेतों में लोगों द्वारा धान की पराली को आग लगाने सबंधी भी पुलिस ने अज्ञात पर धारा-188 के अधीन केस दर्ज कर लिया है।